
जबलपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर संस्कारधानी जबलपुर की सड़कों पर भक्ति और उत्साह की अद्भुत छटा बिखरी। माखन चोरी, गोवर्धन पूजा, द्वारकाधीश स्वरूप, कंस वध, असुरों का नाश, राधा रानी व सखियों संग रासलीला की झलकियां, गोकुल, मथुरा और द्वारिका की जीवंत प्रस्तुतियों ने नगरवासियों को श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं का साक्षात्कार कराया।

संत-महात्माओं का पावन सानिध्य
सनातन धर्म तिराहे, पुराने बस स्टैंड से प्रारंभ हुई भव्य शोभायात्रा में श्री नृसिंहपीठाधीश्वर अनन्त श्री विभूषित पूज्य जगद्गुरु डॉ. स्वामी नृसिंहदेवाचार्य जी महाराज, जगतगुरु श्रीराजारामाचार्य जी महाराज, जगतगुरु श्रीबोलगोविंदाचार्य जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद जी महाराज, महात्मा श्रीकृष्ण राज आराध्य, स्वामी प्रकाशानंद, स्वामी रामजीशरण, स्वामी कालीनंद, स्वामी बालकदास, भृगुदत्त जी महाराज, पं. रोहित दुबे, पं. संतोष शास्त्री, शैलेन्द्र शास्त्री, आचार्य देवेन्द्र त्रिपाठी सहित अनेक संत-महात्माओं का पावन सानिध्य रहा।

नगर भ्रमण और विश्राम
धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं की उपस्थिति में शोभायात्रा श्री सनातन धर्म तिराहा से प्रारंभ होकर नगर निगम चौक, मालवीय चौक, लॉर्डगंज चौक, बड़ा फुहारा, कमानिया गेट, कोतवाली, मिलोनीगंज, हनुमानताल, घोड़ा नक्काश, बड़ी खेरमाई मंदिर होते हुए श्री त्रिमूर्ति मंदिर, भानतलैया पहुँची, जहां विशाल धर्मसभा के साथ विश्राम हुआ।
झांकियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
संयोजक प्रवेश खेड़ा, संदीप जैन गुड्डा, विष्णु पटेल, जगदीश साहू, विध्येश भापकर, डॉ. संदीप मिश्रा, राजेन्द्र यादव, मनोज पटेल, नीरज मिश्रा ने बताया कि शोभायात्रा में श्री कृष्ण मंदिर गोरखपुर, श्री राम मंदिर मदन महल, श्री कृष्ण मंदिर छोटी ओमती, जगदीश मंदिर गढ़ा फाटक, यादव महासभा, गोपाल लाल जी मंदिर हनुमानताल, जयकृष्णी सभा बाई का बगीचा, गोपाल मंदिर घमापुर, श्रीगोविन्द गंज रामलीला समिति, श्रीराम लीला समिति गढ़ा सहित नगर के मंदिरों की जीवन्त झांकियां, अखाड़े, अश्वरोही दल, बैंड दल, दुलदुल घोड़ी और पारंपरिक भजन मंडलियां शामिल रहीं।
सामाजिक संस्थाओं का स्वागत
शोभायात्रा का स्वागत महावीर ट्रस्ट शास्त्री ब्रिज, मोटर पार्ट्स एसोसिएशन, आषाढ़ी कार्तिकी वारी महामंडल, नगर पंडित सभा, मढाताल गुरूद्वारा कमेटी, बड़ी खेरमाई ट्रस्ट, केसरवानी समाज, साहू समाज, समरसता सेवा संगठन और त्रिमूर्ति मंदिर भानतलैया सहित शताधिक स्थानों पर किया गया।
महिला मंडल और श्रद्धालुओं की भागीदारी
सनातन धर्म महासभा के अध्यक्ष श्याम साहनी, अशोक मनोध्या, गुलशन मखीजा, नीता चावला, अंजू भार्गव, हरीश सभरवाल, नरेंद्र पाल मलिक, गिरिराज चाचा सीताराम डांग, लक्की भाटिया, अनिल तिवारी, शरद काबरा, प्रेम पुरी, सत्येंद्र शर्मा, अभिषेक अराध्य, रविन्द्र आनंद, उमेश पारवानी, मनोज शर्मा सहित महिला मंडल की सोनम सेठी, रजनी साहू, प्रतिभा भापकर, मधुबाला राजपूत, कविता रैकवार, सोनिया रंजीत सिंह, सुमन यादव, कुसुम चौबे, गीता साहू, सुनीता पटेल, प्रज्ञा वर्मा, निशा राठौर, मनीष पोपली, जतिन नारंग, लोकराम कोरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधियों की सहभागिता
शोभायात्रा में मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, विधायक अभिलाष पांडे, विधायक लखन घनघोरिया, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू भैया, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, भाजपा कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन सीए, भाजपा अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, राजकुमार पटेल, पूर्व विधायक संजय यादव, शरद जैन और अमरीश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता की।