
जबलपुर। श्री सनातन धर्म महासभा के तत्वावधान में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित छह दिवसीय विशेष कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत 17 अगस्त को शहीद स्मारक प्रेक्षागृह में सांय 6 से 8 बजे तक ‘कान्हा की बांसुरी’ नामक भव्य सांस्कृतिक और भक्ति संध्या का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम 16 अगस्त को प्रस्तावित भव्य श्रीकृष्ण शोभायात्रा के उपरांत आयोजित किया जाएगा।
बैठकों में तय हुआ कार्यक्रम
इस आयोजन की जानकारी आज आयोजित महासभा की दो महत्वपूर्ण बैठकों में दी गई, जो श्री गोपाल मंदिर घमापुर और बाई का बगीचा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महात्मा कृष्णराज बाबा जी एवं महात्मा शिवव्यास जी ने की। इसमें महासभा के अध्यक्ष श्याम साहनी, रवींद्र आनंद, राजेश सेठी, नीता चावला, सोनल सेठी, प्रवेश खेड़ा, विष्णु पटेल एवं जगदीश साहनी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के आयोजन में सभी आयु वर्ग एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किए गए हैं, जिससे श्रीकृष्ण भक्ति का रस सभी तक पहुंचे।
महिला संयोजक मंडल में नई नियुक्ति
महासभा के अध्यक्ष श्याम साहनी ने संरक्षक पूज्य श्रीमद जगतगुरु डॉ. स्वामी नृसिंहदेवाचार्य महाराज की सहमति से जय कृष्णी सभा बाई का बगीचा की महिला प्रतिनिधि सोनल सेठी को महासभा की महिला संयोजक मंडल में नियुक्त करने की घोषणा भी की।
भक्तों की रही बड़ी उपस्थिति
बैठक में मनोज नारंग, कुलदीप आनंद, के के बस्सी, संतोष राठौड़, अभिषेक सेठी, मुकेश सेन, सुनील सेठी, तेजराव आसरे, केशव कुबरे, हानि शर्मा, यश विश्वकर्मा, गोविंद जी, अजय चन्ना, अश्वनी सेठी, सोनू आनंद, दीपांकर आनंद, विशाल साहनी, अजय आनंद, सौरभ साहनी, रोहित साहनी, राजकुमार अर्खेल, पूजा आनंद, ईशा अर्खिल, सरला अर्खेल, कमलेश सेठी, सुनीता कोहली, मधु सेठी, पूनम आनंद, सीमा आनंद, नीरू भसीन, संगीता सेठी, किरण साहनी, प्रमोद कुमार सेठी, पंकज आनंद, नीलिमा खत्री समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने सहभागिता की।