जबलपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा की तैयारियां शुरू, ये कार्यक्रम रहेंगे आकर्षण का केंद्र

श्री सनातन धर्म महासभा की बारहवीं बैठक श्रीकृष्ण मंदिर गोरखपुर में सम्पन्न

जबलपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस वर्ष शोभायात्रा में श्री सनातन श्रीकृष्ण मंदिर, गोरखपुर को भव्य और दिव्य साज-सज्जा से सजाया जाएगा। शोभायात्रा में श्रीकृष्ण-बलराम के जीवन चरित्र पर आधारित 20 से अधिक सजीव और रोचक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। महिला मंडल भजन-कीर्तन करते हुए शोभायात्रा में सम्मिलित होगा, साथ ही ढोल-ताशे, धमाल और पारंपरिक बैंड भी इस अवसर पर आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा की तैयारियों के संबंध में एक विशेष बैठक श्रीकृष्ण मंदिर, गोरखपुर में  हरीश सबरवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

नीता चावला और लकी भाटिया ने बताया कि भगवा वस्त्रों से सुसज्जित महिलाओं और नवयुवतियों का विशेष दल भी शोभायात्रा का हिस्सा होगा। मंदिर में बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है, जिससे वातावरण में और अधिक उत्साह का संचार होगा।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा की तैयारियों के संबंध में एक विशेष बैठक श्रीकृष्ण मंदिर, गोरखपुर में हरीश सबरवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में श्री सनातन धर्म महासभा के अध्यक्ष श्री श्याम साहनी, मनोज शर्मा, हरीश सबरवाल, नीता चावला, लकी भाटिया, प्रवेश खेड़ा, शरद काबरा, विष्णु पटेल, विद्येश भापकर, पूजा खेड़ा, रजनी बग्गा, सुनीता ग्रोवर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव शोभायात्रा के अंतर्गत आयोजित होने वाले 6 दिवसीय कार्यक्रम को भव्यता और आनंदोत्सव के साथ मनाया जाएगा।

इस अवसर पर के.के. बस्सी, संदीप कुमार मिश्रा, मनोज नारंग, उमा कोहली, पंकज कोहली, राकेश खनूजा, अरुण शुक्ला, अशोक सेठी, उत्तम सिंह राजपूत, सुभाष चंद्र खत्री, मनमोहन कोहली, राजेश मोंगा, शीला गावंडे, सीमा शर्मा, कविता शर्मा, अनीता पिल्ले, रूपल मोगा, विमल खनेजा, सुधा साहू, नंदकिशोर अग्रवाल, राजेश कुमार बग्गा, जी.डी. शर्मा, मदन बत्रा, अनिल चंडोक, संतोष कुमार राठौर, ज्वाला प्रसाद पुंज, डी.आर. वाधवा, अयोध्या प्रसाद शास्त्री, डी.आर. सेठी, मोहित सचदेवा, अनीता भाटिया, चंद्र प्रकाश खनेजा, किरण कांडा, स्वाति गुप्ता सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

मंच संचालन महासभा के संयोजक प्रवेश खेड़ा और कार्यालय सचिव विष्णु पटेल द्वारा किया गया, जिन्होंने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।

Back to top button