Madhya Pradesh BJP President: हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेशाध्‍यक्ष

2023 में बैतूल से विधायक चुने गए खंडेलवाल

भोपाल। हेमंत खंडेलवाल भाजपा के नए प्रदेशाध्‍यक्ष बन गए हैं। वे निर्विरोध अध्‍यक्ष चुने गए। हेमंत खंडेलवाल का एकमात्र नामांकन जमा हुआ है। इससे यह तय हो गया था कि वे ही प्रदेशाध्‍यक्ष होंगे।

आरएसएस से जुड़े हैं

हेमंत खंडेलवाल आरएसएस से जुड़े हैं। हेमंत खंडेलवाल का जन्‍म मथुरा में हुआ था लेकिन उनकी शिक्षा मध्‍यप्रदेश के बैतूल से हुई। उन्‍होंने कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया और कानून की पढ़ाई कर स्‍नातक की डिग्री ली। उनके पिता विजय कुमार खंडेलवाल सांसद रहे हैं उनके निधन के बाद हेमंत खंडेलवाल 2008 के उपचुनाव में बैतूल से सांसद बने। वे वर्ष 2013 उसके बाद 2023 में बैतूल से विधायक चुने गए। वे कुशाभाउ ठाकरे ट्रस्‍ट के अध्‍यक्ष भी हैं।

अब तक 13 प्रदेशाध्‍यक्ष

मध्‍यप्रदेश भाजपा में 13 प्रदेश अध्‍यक्ष हो चुके हैं।वर्ष 1980 में सुंदरलाल पटवा पहले प्रदेशाध्‍यक्ष थे। प्रदेशाध्‍यक्ष वीडी शर्मा को दो बार एक्‍सटेंशन मिला है। वे 2020 में प्रदेशाध्‍यक्ष बने थे। उनका कार्यकाल तीन साल आगे बढ़़ाया गया।उनके कार्यकाल में मप्र में भाजपा को चुनावों में अच्‍छी सफलता मिली है। वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव के बाद अगले वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव में मध्‍यप्रदेश में भाजपा ने सभी 29 सीटें जीतीं।

बीजेपी में प्रदेशाध्‍यक्ष के लिए दो बार चुनाव हुए

बीजेपी प्रदेशाध्‍यक्ष के लिए 1990 में पहला चुनाव हुआ था। उस दौरान लखीराम अग्रवाल के खिलाफ पूर्व सीएम कैलाश जोशी ने चुनाव लड़ा था। इसके बाद 2000 में विक्रम वर्मा और शिवराज सिंह चौहान के बीच मुकाबला हुआ था। विक्रम वर्मा की जीत हुई थी।

Back to top button