मिथुन मन्‍हास बने बीसीसीआइ के अध्‍यक्ष

नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए अध्‍यक्ष मिथुन मन्‍हास बने हैं। बोर्ड की बैठक में उनके साथ ही अन्‍य पदाधिकारियों को चयनित किया गया। मन्‍हास बीसीसीआइ के 37 वें अध्‍यक्ष हैं। इनके पहले रोजर बिन्‍नी अध्‍यक्ष थे।मिथुन मन्‍हास ने जम्‍मू कश्‍मीर क्रिकेट एसोसिएशन की एडहाक कमेटी में डायरेक्‍टर पद पर भी काम किया है। अध्‍यक्ष बनने पर मन्‍हास ने कहा कि मैं पूरी लगन के साथ अपना बेस्‍ट देने का वादा करता हूं।

अन्‍य पदाधिकारियों की नियुक्ति

बीसीसीआइ के उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला ही रहेंगे। देवजीत सैकिया सचिव पद पर रहेंगे, अरूण धूमल आइपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बने रहेंगे, कर्नाटक क्रिकेट संघ के अध्‍यक्ष रघुराम भट् कोषाध्‍यक्ष, प्रभतेज भाटिया संयुक्‍त सचिव बनाए गए।
चयन समिति में आर पी सिंह और प्रज्ञान ओझा शामिल
आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा को पुरूष चयन समिति में शामिल किया गया है। सीएसी साक्षात्‍कार के आधार पर इस पद के लिए चयन करती है। इसके लिए आवेदक के पास कम से कम सात टेस्‍ट या 30 प्रथम श्रेणी मैच या फिर 10 वन डे ओर 20 प्रथम श्रेणी मैच का अनुभव होना चाहिए।

इस समिति में अजित अगरकर अध्‍यक्ष, शिव सुंदर दास, अजय रात्रा, आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा हैं। जूनियर चयन समिति में एस शरद व महिला चयन समिति में अमिता शर्मा नई अध्‍यक्ष बनीं हैं।

Back to top button