MP weather update: मध्‍य प्रदेश में कहीं बारिश, कहीं लू का सितम, अगले 24 घंटे भी रहेंगे सक्रिय

भोपाल/इंदौर/जबलपुर। मध्य प्रदेश में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। राज्य के पश्चिमी और मध्य हिस्सों में तेज आंधी और बारिश देखने को मिली, जबकि उत्तर-पूर्वी जिलों में लू और तेज गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया।

भोपाल, इंदौर में बारिश, जबलपुर में छाए रहे बादल
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, धार, अलीराजपुर और बड़वानी में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। इंदौर में इस मई महीने में अब तक 162.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जो सामान्य से कहीं ज्यादा है। वहीं जबलपुर में बादलों की लुकाछिपी चल रही, जिससे लोग गर्मी से बेहाल रहे।  दूसरी ओर, राज्य के खजुराहो, दमोह, सागर, रीवा और सतना जैसे जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा। कई इलाकों में लू चलने से जनजीवन प्रभावित हुआ।

जबलपुर, रीवा सहित 47 जिलों में बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बुधवार को भी प्रदेश के 47 जिलों में तेज आंधी और बारिश हो सकती है। इनमें ग्वालियर, भिंड, रीवा, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, धार, अलीराजपुर, और बड़वानी प्रमुख रूप से शामिल हैं।

जून में राहत की उम्मीद 

IMD के अनुसार जून में मध्य प्रदेश में हीट वेव की संभावना कम है और सामान्य से अधिक वर्षा हो सकती है। नया भारतीय मौसम मॉडल (BFS) के मुताबिक इस बार मानसून समय पर और जोरदार रहने की उम्‍मीद है।

Back to top button