जबलपुर में विमानोत्‍सव: विमान में विराजमान होकर भगवान ने जाने भक्तों के हालचाल

नरसिंह मंदिर सिध्दा घाट कुलौन शहपुरा में डोल ग्यारस पर भव्य विमानोत्सव

जबलपुर। नरसिंह मंदिर सिध्दा घाट कुलौन शहपुरा में जल झूलनी एकादशी एवं डोल ग्यारस के अवसर पर भव्य दिव्य विमानोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान नरसिंह देव विमान में विराजमान होकर भक्तों के बीच पधारे और उनके हालचाल जाने। विमानोत्सव के दौरान पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और भक्ति का अद्भुत वातावरण देखने को मिला।

भगवान नरसिंह देव विमान में विराजमान होकर भक्तों के बीच पधारे और उनके हालचाल जाने।

विमानोत्सव का महत्व

इस अवसर पर श्रीमद् जगतगुरु नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह देवाचार्य जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि भगवान का विमान जहां से गुजरता है वहां की नकारात्मक ऊर्जा स्वतः समाप्त हो जाती है। रामकाज से जुड़ना वंदनीय है और जो व्यक्ति उत्सव-उत्साह के साथ भगवान से जुड़ता है वही सच्चा भक्त कहलाता है। सनातन धर्म, गुरु और परंपराओं से प्रेम करने वाला श्रेष्ठ होता है और जो भगवान को अपना लेता है वह सर्वश्रेष्ठ हो जाता है। ऐसे भक्तों के जीवन में उत्तम विचारों का समावेश होता है और वे निर्मल मन, धन, ऐश्वर्य और संपत्ति प्राप्त करते हैं।

नरसिंह मंदिर सिध्दा घाट कुलौन शहपुरा में जल झूलनी एकादशी एवं डोल ग्यारस के अवसर पर भव्य दिव्य विमानोत्सव का आयोजन किया गया।

भक्तों की उमड़ी भीड़

भव्य विमानोत्सव में आसपास के ग्रामों कुलौन, बंसीपुर, सिध्दाघाट, बिजना, मुरकटैया, जलहरी, छरपट, भमकी, खिरकाखेड़ा, डढियाटोला, बेलखेड़ा, पाटन और शहपुरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए। बैण्ड-बाजों, ढोल-ताशों और भजन मंडलियों के साथ भक्तगण भजन-कीर्तन करते हुए भगवान के विमान यात्रा में सहभागी बने।

संतों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति

विमानोत्सव में अनंत श्री विभूषित जगतगुरु नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह देवाचार्य जी महाराज, जगतगुरु श्री राजारामाचार्य जी, महंत प्रकाशानंद जी, महंत त्यागी जी, भृगुदत्त जी, रामेश्वरानंद जी, योगी राजेशदास जी, आचार्य अनूप देव जी, ब्रह्मचारी हिमांशु सहित अनेक संत महात्मा उपस्थित रहे।

जनप्रतिनिधि और श्रद्धालुओं की भागीदारी

इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद अखिल भारतीय धर्माचार्य संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी, विधायक नीरज सिंह, अमित टहनगुरिया, राममूर्ति मिश्रा, संदीप जैन गुड्डा, मुन्ना पांडे, सुभाष सिंह, सुरेन्द्र सिंह, विध्येश भापकर, डॉ संदीप मिश्रा, राजेन्द्र यादव, रणधीर सिंह, राधवेंद्र शुक्ल, प्रमोद शुक्ल, गुड्डा सिंह, जितेन्द्र पटेल, रामसिंह, निखिल अग्रवाल, हिमांशु तिवारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक और हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

इस प्रकार भक्तिभाव, धार्मिक उल्लास और सांस्कृतिक परंपराओं के बीच विमानोत्सव संपन्न हुआ।

Back to top button