Narsinghpur Crime: आभूषण व नकदी चोरी कर दबा दिया जमीन में, गिरफ्तार

नरसिंहपुर। कोतवाली थानांतर्गत आभूषण व नकदी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से करीब तीन लाख रुपए का सामान, नकदी जब्त हुई है।
यह है मामला
कोतवाली पुलिस ने बताया कि 3 जून को शहर के पटेरिया मोहल्ला के निवासी राजेंद्र पिता स्व. परषोत्तम छीपा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि दो जून की रात अज्ञात चोर ने उनके घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवर व छह हजार रुपए नकदी की चोरी कर ली थी। अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मुकदमा कायम किया गया। थाना प्रभारी गौरव चाटे के अनुसार पतासाजी के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति गांधी चौराहे के पास सोने-चांदी के जेवर बेचने की बात कर रहा है।
इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेही को गिरिराज स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया। गहन पूछताछ में उसने अपना नाम आकाश उर्फ भूपेंद्र पिता बिहारीलाल पटेल (24),बताया। संदेही ने राजेंद्र छीपा के घर चोरी की घटना को भी कबूल कर लिया। उसने चोरी किए गए सामान को जमीन में गाड़कर छिपा रखा था। जिसे निशानदेही पर पुलिस टीम ने जब्त किया। बरामद सामानों में एक सोने का हार, एक चांदी का कटडोरा, दो जोड़ी चांदी की पायल व नकदी छह हजार रुपए मिले। थाना प्रभारी के अलावा आरोपी की गिरफ्तारी में प्रधान आरक्षक सचिन तिवारी, शेखर सेन, आरक्षक पंकज सिंह राजपूत, जितेंद्र सिंह, प्रहलाद माधवे, रोहित चंपुरिया की मुख्य भूमिका रही।

Back to top button