Narsinghpur News: खराब टीवी, लालटेन अधिकारियों को देकर जताया अघोषित विद्युत कटौती पर रोष

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता और जनता ने बिजली विभाग के अधिकारियों को खराब टीवी, लालटेन देकर यह बताने की कोशिश की कि जनता पुरातन युग में जी रही हैं। बिना पूर्व सूचना के हो रही विद्युत कटौती से आम जनता परेशान है। शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार अघोषित बिजली बंद होने की शिकायतें मिल रही हैं। इसी को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता ने म.प्र. पू. वि. वि. कं. लि. के अधीक्षण यंत्री को ज्ञापन सौंपा।
ये मांग रखी
1. अघोषित विद्युत कटौती को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए या समय सारिणी जारी की जाए।

2. जहां-जहां वोल्टेज की समस्या है, उसका त्वरित समाधान किया जाए।

3. झिरना, नकटुआ और जेल रोड सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले सभी टाउन फीडरों पर पृथक मेंटनेंस टीम और कॉल सेंटर की व्यवस्था की जाए।

4. सभी फीडर इंचार्ज (लाइन स्टाफ) के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए जाएं ताकि नागरिक आवश्यक जानकारी ले सकें।

5. तीनों प्रमुख सब स्टेशनों पर मेंटनेंस कार्य हेतु तीन वाहन उपलब्ध कराए जाएं।

6. एफओसी (फाल्ट आउटेज क्लियरेंस) टीम में नियमित कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, और निजी कर्मचारियों को जारी परमिट सूची सार्वजनिक की जाए।
कांग्रेस नेताओं और जनता ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Back to top button