नशे से दूरी है जरूरी: जबलपुर में साइकिल रैली निकालकर दी नशे से दूर रहने की प्रेरणा

जबलपुर। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा 15 से 30 जुलाई 2025 तक आयोजित किए जा रहे “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत आज शहर में एक जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को एसपी श्री सम्पत उपाध्याय ने एसपी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का उद्देश्य आमजन, विशेषकर युवाओं में नशा-मुक्त जीवन के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।

यह साइकिल रैली एसपी कार्यालय से शुरू होकर मालगोदाम, हाईकोर्ट चौराहा, घंटाघर, करमचंद चौक, मालवीय चौक, गोलबाजार, रानीताल, मदन महल, शास्त्री ब्रिज, भंवरताल, रसल चौक, इन्कम टेक्स चौक होते हुए पर्यटन चौराहा पहुंची। वहां से वापस एसपी कार्यालय पहुंचकर इसका समापन हुआ। रैली के दौरान लोगों को पंपलेट्स और बैनरों के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। रैली में स्‍थानीय नागरिक भी शामिल हुए।

एसपी सम्पत उपाध्याय ने इस अवसर पर कहा कि, “नशा केवल एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। पुलिस का यह प्रयास है कि हम हर वर्ग तक यह संदेश पहुँचाएं कि नशे से दूरी ही सुरक्षित और उज्जवल भविष्य की कुंजी है।”

मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाई जा रही इस जागरूकता मुहिम में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें नुक्कड़ नाटक, जन संवाद, रैली और कार्यशालाएं शामिल हैं।

इस अवसर पर पुलिस विभाग ने नशा-मुक्ति से संबंधित सहायता के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए:
मानस हेल्पलाइन: 1933
नेशनल सुसाइड हेल्पलाइन: 14416
नशा-मुक्ति हेल्पलाइन: 14446
संपर्क नंबर (MP पुलिस नारकोटिक्स): 7049100785

नशा-मुक्त मध्यप्रदेश के इस संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

फोटो: रवीन्‍द्र विश्‍वकर्मा

Back to top button