Operation Sindoor : ड्रोन अटैक नाकाम, पाक के नापाक हरकतों पर प्रहार

नई दिल्ली। पाक की नापाक हरकतों पर भारतीय सेना लगातार प्रहार कर रही है। शनिवार को श्रीनगर में पाक के तीन ड्रोन को मार गिराया। गिरने के बाद धमाका हुआ। पाक ने
अमृतसर में कॉमिकेज ड्रोन भेजा जिसे भारतीय सेना ने हवा में ही मार गिराया। भारत ने कई पोस्ट रेंजर तबाह किए। सियालकोट में पाक रेंजर्स का पोस्ट तबाह किया।
मालूम हो कि भारत ने पाक के आठ सैन्य ठिकानों को बीती रात ही ध्वस्त कर दिया था। भारत के अटैक से सुक्कुर एयरबेस भी तबाह हो गया। भारत ने पाक की जवाबी कार्रवाई में सियालकोट में एविएशन बेस, मुरीद एयरबेस, चकलाला एयरबेस, चुनिया सैन्य अड्डा, रफीकी एयरबेस, सुक्कुर सैन्यबेस, कसूर रडार साइट, रहीमयार खान एयरबेस को ध्वस्त किया।
जैसलमेर में रेड अलर्ट
जैसलमेर में पाकिस्तान मिसाइलें छोड़ रहा है। भारत उसे हवा में नाकाम कर रहा है। वहां रेड अलर्ट कर दिया है।
पीएम ने ली हाई लेवल मीटिंग
पीएम नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री, सीडीएस, तीनों सेना प्रमुख, वा एनएसए के साथ हाई लेवल मीटिंग ली है।

Back to top button