
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार से शामिल चर्चा चल रही है। चर्चा के दूसरे दिन मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बताया कि पहलगाम के तीन हमलावरों को सोमवार को ऑपरेशन महादेव में मारा गया।
इन आतंकियों के नाम सुलेमान उर्फ फैजल, अफगान और जिब्रान है। सुलेमान लश्कर का कमांडर था। अफगान और जिब्रान ए केटेगरी के आतंकवादी थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान यह जानकारी दी।
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या की गई। धर्म पूछकर उन्हें उनके परिवार के सामने मारा गया। बड़ी बर्बरता के साथ यह हत्याएं की गई। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन महादेव के जरिए सोमवार को पहलगाम हमले में निर्दोषों को मारने वाले तीन आतंकियों को जवानों ने मौत के घाट उतार दिया। यह सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवादियों को भेजने वालों को मार गिराया और ऑपरेशन महादेव ने हमला करने वालों को मार गिराया।