पनागर सराफा लूट मामला: आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, सराफा एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

जबलपुर। पनागर सराफा में व्यापारी पिता-पुत्र के साथ हुई लूट की घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सराफा एसोसिएशन ने पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी एवं सराफा व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर एसपी से चर्चा की और सुरक्षा संबंधी विभिन्न मांगों का ज्ञापन प्रस्तुत किया।

सराफा व्यापारियों में आक्रोश

सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि पनागर एवं जबलपुर के सराफा व्यापारियों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। व्यापारियों में असुरक्षा की भावना व्याप्त है।

सुरक्षा को लेकर प्रमुख मांगें

एसोसिएशन की मांग है कि मेन रोड कमानिया के पास एक पुलिस चौकी बनाई जाए, जिससे सराफा व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही सराफा व्यापारियों को एसोसिएशन के सहयोग से तत्काल बंदूक लाइसेंस बनाए जाएं।

एसोसिएशन ने फरार लुटेरों को तत्काल गिरफ्तार करने की भी मांग की है।

ये था घटनाक्रम

पनागर सराफा में 16 दिसंबर को रात करीब 8 बजे भूरा ज्वेलर्स के संचालक सुनील सराफ एवं उनके पुत्र संभव सराफ रोज की तरह दुकान बंद कर सोने-चांदी का सामान चार थैलों में भरकर घर जा रहे थे।

इसी दौरान नकाबपोश लुटेरों ने सुनील सराफ पर कट्टे से फायर किया एवं उनके पुत्र संभव सराफ पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद लुटेरे थैला लेकर फरार हो गए।

लगातार बढ़ रही हैं घटनाएं

सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे व्यापारियों में भय और असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गई है।

एसोसिएशन ने मांग की है कि पुलिस प्रशासन तत्काल कड़ी कार्रवाई करे, जिससे व्यापारी स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें और निर्भय होकर अपना व्यापार कर सकें।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर राजा सराफ, अजय बख्तावर, ओम सोनी, अमित अग्रवाल, नवीन सराफ, महेंद्र ओसवाल, केके सोहाने, दीपू सोनी, बालकृष्ण सराफ, प्रांजूल सोनी, मोनू नरवरिया, राहुल जड़िया, रामदास सोनी, कमल जौहरी, योगेश सोनी, रजत सिंघई, आशीष सोनी तथा पनागर सराफा एसोसिएशन के अभिनंदन जैन, जितेंद्र सोनी, मगन सराफ, राजकुमार सोनी, छुट्टन लाल सराफ, कमलेश सराफ एवं ललित सोनी उपस्थित थे।

Back to top button