पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में प्रधानमंत्री ने कहा- गैस आधारित अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल

दुर्गापुर। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5,400 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। कार्यक्रम में राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, शांतनु ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी समेत कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी मौजूद रहे।

स्टील सिटी दुर्गापुर को मिलेगा इंफ्रास्ट्रक्चर का नया विस्तार

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि दुर्गापुर भारत की श्रमशक्ति का बड़ा केंद्र है और इन परियोजनाओं से शहर की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। गैस आधारित ट्रांसपोर्ट और अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा, जिससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।

इंफ्रास्ट्रक्चर विकास से देश को मिल रहा लाभ

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत में जो परिवर्तन हो रहे हैं, वे विकसित भारत की नींव रख रहे हैं। बीते वर्षों में करोड़ों गरीबों को पक्के घर, नल कनेक्शन, सड़कें, रेल लाइनें और डिजिटल कनेक्टिविटी मिली है। इन प्रयासों का लाभ पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश को मिल रहा है।

बंगाल में रेलवे और मेट्रो का अभूतपूर्व विकास

पीएम मोदी ने बताया कि बंगाल में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और कोलकाता मेट्रो का भी तेजी से विस्तार हो रहा है। रेलवे स्टेशन आधुनिक बन रहे हैं और रेल ओवरब्रिज की संख्या में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि ये सभी योजनाएं लोगों के जीवन को आसान बनाएंगी।

उड़ान योजना से जुड़े एयरपोर्ट, बढ़ रही रोजगार संभावनाएं

प्रधानमंत्री ने बताया कि उड़ान योजना के तहत एयरपोर्ट को जोड़ा गया है, जिससे बीते वर्ष में 5 लाख से अधिक यात्रियों ने सफर किया। उन्होंने कहा कि जब ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होता है, तो सुविधाओं के साथ-साथ रोजगार भी बढ़ते हैं।

गैस आधारित परियोजनाओं से होगा बड़ा फायदा

पीएम मोदी ने बताया कि ‘वन नेशन, वन गैस ग्रिड’ विजन के तहत प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना के माध्यम से पूर्वी भारत में गैस पाइपलाइन बिछाई जा रही है। दुर्गापुर भी अब नेशनल गैस ग्रिड का हिस्सा बन गया है, जिससे 25 से 30 लाख घरों तक सस्ती गैस पाइप से पहुंचेगी।

स्टील और बिजली संयंत्रों में हुआ 1500 करोड़ का निवेश

प्रधानमंत्री ने बताया कि दुर्गापुर और रघुनाथपुर के स्टील और बिजली संयंत्रों को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया गया है, जिनमें करीब 1500 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इससे ये संयंत्र वैश्विक प्रतिस्पर्धा में और सक्षम हो जाएंगे।

विकसित भारत के लिए विकास, रोजगार और सुशासन की राह

अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है। इसके लिए विकास, रोजगार और सुशासन को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने पश्चिम बंगाल को देश की विकास यात्रा का मजबूत इंजन बनाने की प्रतिबद्धता जताई और सभी को शुभकामनाएं दीं।

Back to top button