
2035 तक राष्ट्रीय सुरक्षा का तकनीकी कवच
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बड़े रोडमैप की घोषणा की, जिसमें सामरिक और सिविलियन दोनों क्षेत्र शामिल हैं—अस्पताल, रेलवे और आस्था के केंद्र जैसे महत्त्वपूर्ण स्थलों पर तकनीकी सुरक्षा ढांचा खड़ा करने का लक्ष्य रखा गया।
उन्होंंने कहा के सुरक्षा का महत्व बहुत बड़ा है। मैं आज लाल किले की प्राचीर से कह रहा हूं कि आने वाले 10 साल में 2035 तक राष्ट्र के सभी महत्वपूर्ण स्थलों जिनमें सामरिक के साथ-साथ सिविलियन क्षेत्र भी शामिल है- जैसे अस्पताल, रेलवे, आस्था के केंद्र सभी को तकनीक के नए प्लेटफॉर्म द्वारा पूरी तरह सुरक्षा का कवच दिया जाएगा…अगले दस वर्षों में, 2035 तक, मैं इस राष्ट्रीय सुरक्षा कवच का विस्तार, सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण करना चाहता हूं।
‘सुदर्शन चक्र मिशन’ की शुरुआत
प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकार भगवान श्री कृष्ण से प्रेरित ‘सुदर्शन चक्र मिशन’ का शुभारंभ करेगी।
“भगवान श्री कृष्ण से प्रेरणा लेते हुए, हमने सुदर्शन चक्र का मार्ग चुना है… राष्ट्र सुदर्शन चक्र मिशन का शुभारंभ करेगा।”
सीमावर्ती डेमोग्राफी पर ‘हाई पावर डेमोग्राफी मिशन’
सीमावर्ती क्षेत्रों में जनसांख्यिकीय बदलाव और घुसपैठ के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने कड़ा संदेश देते हुए एक नए उच्च-स्तरीय मिशन की घोषणा की।
“षड्यंत्र के तहत देश की डेमोग्राफी को बदला जा रहा है। एक नए संकट के बीज बोए जा रहे हैं। यह घुसपैठिए मेरे देश के नौजवानों की रोजी-रोटी छीन रहे हैं, घुसपैठिए देश की बहन-बेटियों को निशाना बना रहे हैं, यह बर्दाश्त नहीं होगा। यह घुसपैठिए आदिवासियों को भ्रमित करके उनकी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं, यह देश सहन नहीं करेगा। जब सीमावर्ती क्षेत्र में डेमोग्राफी में परिवर्तन होता है, तब राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संकट पैदा होता है, देश की एकता और प्रगति के लिए संकट पैदा होता और कोई देश अपना देश घुसपैठियों के हवाले नहीं कर सकता है…हमने एक ‘हाई पावर डेमोग्राफी मिशन’ शुरु करने का निर्णय किया है…”
RSS के 100 वर्ष: ‘दुनिया का सबसे बड़ा गैर सरकारी संगठन’
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष का उल्लेख करते हुए सेवा और राष्ट्रनिर्माण की भूमिका पर प्रकाश डाला।
“आज, मैं गर्व के साथ कहना चाहता हूं कि 100 वर्ष पूर्व, एक संगठन का जन्म हुआ – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)। राष्ट्र सेवा के 100 वर्ष एक गौरवपूर्ण, स्वर्णिम अध्याय हैं। ‘व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण’ के संकल्प के साथ, मां भारती के कल्याण के उद्देश्य से, स्वयंसेवकों ने अपना जीवन मातृभूमि के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया… एक तरह से, RSS दुनिया का सबसे बड़ा गैर सरकारी संगठन है। इसका 100 वर्षों का समर्पण का इतिहास है…”
गरीबी उन्मूलन: 25 करोड़ लोगों ने गरीबी पर जीत दर्ज की
प्रधानमंत्री ने कहा कि योजनाओं की डिलीवरी से गरीबों को वास्तविक लाभ मिला और करोड़ों लोग गरीबी रेखा से बाहर आए।
“गरीबी हटाओ के नारे देश ने बहुत सुने हैं, लाल किले से भी सुने हैं। देश सुन-सुन कर थक गया था। देश ने मान लिया था कि गरीबी हट नहीं सकती है। लेकिन जब हम योजनाओं को गरीब के घर तक लेकर जाते हैं तब मेरे देश के 25 करोड़ गरीब गरीबी को परास्त कर गरीबी से बाहर निकल कर नया इतिहास बनाते हैं।”
युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’
रोजगार सृजन पर फोकस करते हुए प्रधानमंत्री ने एक नई योजना लागू करने की घोषणा की, जिसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को प्रत्यक्ष लाभ दिया जाएगा और कंपनियों को प्रोत्साहन भी मिलेगा।
“आज 15 अगस्त के दिन मेरे देश के युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की योजना हम शुरु कर रहे हैं। आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू हो रही है…इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले नौजवानों को सरकार की ओर से 15,000 रुपए दिए जाएंगे। जो कंपनियां अधिक रोजगार के अवसर पैदा करेंगी, उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी…”
किसान, मछुआरे और पशुपालकों के हित सर्वोपरि
प्रधानमंत्री ने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों से जुड़ी नीतियों में किसी भी प्रकार के समझौते को अस्वीकार करते हुए स्पष्ट किया कि सरकार इनके हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
“भारत के किसान, मछुआरे और पशुपालकों से जुड़ी किसी भी अहितकारी नीति के आगे मोदी दीवार बनके खड़ा है। भारत अपने किसानों, मछुआरों और पशुपालकों के संबंध में कोई समझौता स्वीकार नहीं करेगा…”।