प्रयागराज माघ मेले में श्री नृसिंह मंदिर गीताधाम जबलपुर शिविर का शुभारंभ

प्रयागराज। विश्व प्रसिद्ध प्रयागराज माघ मेले में श्री नृसिंह मंदिर–गीताधाम जबलपुर द्वारा लगाए गए शिविर का विधिवत शुभारम्भ हो गया है। यह शिविर एक फरवरी तक संचालित रहेगा, जिसमें देशभर से आने वाले साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं के लिए निवास, भोजन एवं अल्पाहार की समुचित व्यवस्था की गई है। माघ मेले में आस्था, सेवा और साधना के उद्देश्य से स्थापित यह शिविर श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

परम पूज्य गुरुदेव के नेतृत्व में संचालित हो रहा शिविर

यह शिविर परम पूज्य गुरुदेव श्रीमद् जगदगुरू नृसिंहपीठाधीश्वर डॉ. स्वामी नृसिंहदेवाचार्य जी महाराज श्री के पावन मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है। शिविर प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र में पुल नंबर 1, रामनन्द ‘आ’ मार्ग, खाक चौक पर स्थापित किया गया है, जहां साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक वातावरण में सेवा प्रदान की जा रही है।

साधु-संतों व श्रद्धालुओं के लिए निवास और भोजन की व्यवस्था

शिविर में विशेष रूप से साधु-संतों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ निवास, सात्विक भोजन एवं अल्पाहार की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। सेवा भाव से संचालित यह शिविर श्रद्धालुओं को शारीरिक सुविधा के साथ-साथ मानसिक एवं आध्यात्मिक शांति प्रदान कर रहा है। माघ मेले में आने वाले श्रद्धालु यहां रुककर धर्म, सेवा और साधना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

16 से 22 जनवरी तक होगी श्रीमद् भागवत कथा

शिविर से जुड़े ब्रह्मचारी हिमांशु जी ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जनवरी से 22 जनवरी तक शिविर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। कथा व्यास के रूप में परम पूज्य श्रीमद् जगदगुरू डॉ. स्वामी नृसिंहदेवाचार्य जी महाराज श्री अपने श्रीमुखारविंद से भागवत कथा का अमृतपान कराएंगे। कथा के साथ-साथ हवन, पूजन एवं अन्य वैदिक अनुष्ठान भी संपन्न किए जाएंगे।

पौष पूर्णिमा से प्रारंभ हुआ माघ स्नान

पौष पूर्णिमा के साथ ही माघ स्नान का शुभारंभ हो चुका है। गंगा, यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के पावन संगम पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। माघ मेले के दौरान संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

कल्पवास, दान और तप की विशेष महत्ता

ब्रह्मचारी हिमांशु जी ने बताया कि प्रतिवर्ष माघ मास में प्रयागराज में यह ऐतिहासिक माघ मेला आयोजित होता है, जिसमें कल्पवास के साथ स्नान, दान, जप और तप का विशेष महत्व शास्त्रों में वर्णित है। ऐसे में श्री नृसिंह मंदिर–गीताधाम जबलपुर द्वारा लगाया गया यह शिविर माघ मेले में आए श्रद्धालुओं के लिए सेवा, साधना और आध्यात्मिक उन्नति का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है।

Back to top button