जबलपुर के रजत गणेश का पीताम्बर वस्त्रों से हुआ श्रृंगार

ललपुर रोड स्थित रजत गणेश मंदिर में भव्य आयोजन

जबलपुर। ललपुर रोड स्थित श्री सिद्ध रजत गणेश मंदिर, जिसे चांदी वाले गणेश जी के नाम से भी जाना जाता है, में गणेशोत्सव का द्वितीय दिवस अत्यंत धूमधाम से मनाया गया। प्रातःकालीन समय में प्रभु श्री गणेश का सहदाभिषेक सम्पन्न हुआ। इसके पश्चात् भक्तों ने पीताम्बर वस्त्रों से गणेश जी का श्रृंगार किया, जिससे मंदिर का वातावरण और भी आध्यात्मिक व मनमोहक हो गया।

काजू से हुआ विशेष अर्चन

सायंकालीन पूजन में भगवान गणेश का विशेष अर्चन काजू से किया गया। भक्तों का मानना है कि काजू से पूजन करने पर समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर स्वामी प्रमोद जी महाराज ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि सृष्टि के आरंभ में आसुरी शक्तियों द्वारा उत्पन्न विघ्नों को दूर करने के लिए परमात्मा स्वयं गणपति के रूप में प्रकट हुए और ब्रह्मा जी के कार्यों में सहायक बने।

रजत गणेश दर्शन हेतु उमड़ रही भीड़

द्वितीय दिवस पर रजत गणेश के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भरा रहा और हर कोई बप्पा के दिव्य स्वरूप का दर्शन कर स्वयं को धन्य अनुभव कर रहा था।

भव्य महारती और भक्तों की सहभागिता

सायंकालीन समय में भव्य महारती का आयोजन किया गया जिसमें शहर के सैकड़ों भक्तजन सम्मिलित हुए। भगवान गणेश का आकर्षक श्रृंगार मुख्य रूप से श्रीमती ज्योति और डॉ. किरण द्वारा किया गया। पूजन-अर्चन आचार्य रामकिशोर द्वारा वैदिक विधि से सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर गौरव मिश्रा, श्री सुनील दुबे, सरिता गुप्ता सहित अनेक गणमान्य भक्त उपस्थित रहे और गणेशोत्सव की भव्यता में चार चांद लगाए।

श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम

रजत गणेश मंदिर का यह वार्षिक आयोजन श्रद्धा, आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम प्रस्तुत कर रहा है। भक्तजन केवल दर्शन ही नहीं बल्कि पूजन-अर्चन और धार्मिक अनुष्ठानों में भी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। इस पावन अवसर पर भक्तों ने प्रभु से परिवार और समाज की उन्नति के लिए मंगलकामनाएं कीं।

Back to top button