अब रेटीना की एडवांस जांच संभव: प्रदेश का पहला जिला अस्पताल जहां स्थापित हुई ओसीटी मशीन

जबलपुर। सेठ गोविंद जिला चिकित्सालय जबलपुर के लिए आज मील का पत्थर साबित हुआ जब लगभग 70 लाख रुपए क़ीमत की अत्याधुनिक ओसीटी मशीन का विधिवत लोकार्पण किया गया।

विधायक ने किया लोकार्पण

ओसीटी मशीन का लोकार्पण उत्तर-मध्य क्षेत्र विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय ने फीता काटकर किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा एवं सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ नवीन कोठारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

आंख की जटिल बीमारियों का इलाज संभव

ओसीटी मशीन के लोकार्पण के बाद आज से आंखों से जुड़ीं जटिल बीमारियों का उपचार भी अब जिला अस्पताल विक्टोरिया के नेत्र रोग विभाग में हो सकेगा। रेटिना से जुड़ी बीमारियां जैसे कि मधुमेह के चलते रेटिना खराब होना, परदे में छेद या सूजन, कांचियाबिंद आदि के डायग्नोस में अहम भूमिका निभाएगी। इस मशीन के अभाव में रेटिना से जुड़ी बीमारियों को पता लगाना कठिन था, जिसके चलते मरीजों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता था। ओसीटी मशीन के शुरू होने से मरीजों को रेफर नहीं करना पड़ेगा।

रोजाना 4 से 5 मरीजों को जांच की जरूरत

नेत्र रोग विशेषज्ञ तथा प्रभारी नेत्ररोग विभाग डॉ. तरुण अहरवाल ने बताया विभाग में रोजाना 4-5 मरीज ऐसे आते हैं, जिन्हें ओसीटी मशीन से जांच की जरूरत पड़ती है। मशीन न होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाता था। इसके अलावा पीजी डिप्लोमा कोर्स (आप्थाल्मालॉजी) भी संचालित है, जिसके प्रायोगिक ज्ञान के लिए भी मशीन सहायक है। मशीन के लिए बीते 2 वर्षों से प्रयास किए जा रहे थे, जिसके बाद यह सौगात मिली है।

प्रदेश का पहला जिला अस्पताल

प्रदेश का यह पहला जिला अस्पताल है, जहां ओसीटी मशीन स्थापित की गई है। ओसीटी मशीन के शुरू होने से मरीजों की रेटिना की एडवांस जांच अब नेत्र रोगियों को निःशुल्क उपलब्ध होगी और नेत्र रोगों की सटीक जानकारी मिलेगी। विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय ने जिले की जनता को इस उपलब्धि के लिए बधाइयां प्रेषित कीं तथा नेत्र रोग से पीड़ित लोगों को इसका लाभ उठाने की अपील की।

लोकार्पण कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति

इस लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर नेत्ररोग विभाग प्रभारी डॉ तरुण अहरवाल, डॉ अमिता जैन, डॉ संजय जैन, डॉ सगरिया, डॉ शलभ आम्रवंशी, डॉ उषा दत्त, डॉ शलभ अग्रवाल, डॉ शिशिर गर्ग, डॉ संदीप भगत, डॉ अलोक श्रीवास्तव, जिला मीडिया अधिकारी श्री अजय कुरील, डॉ रत्नेश नामदेव, अस्पताल प्रबंधक अरुण शाह, लालू यादव, मनोज सिंह, वीरेंद्र चंदेल, शिव प्रशाद बाथरे, विनीता सोनी, अनिता तेकाम, सत्येंद्र राजपूत, डोलरस जैकब, पदमा गजभिये, संगीता चौधरी सहित बड़ी संख्या में स्टाफ उपस्थित रहा।

Back to top button