रोटरी ‘स्पलैश’ पेंटिंग प्रतियोगिता: 25 हजार बच्चों के साथ जल एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश

मध्य भारत में रोटरी का अनूठा पर्यावरणीय अभियान

जबलपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के गवर्नर रोटे अमित जायसवाल के आह्वान पर, 31 जुलाई 2025 को जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक विशाल अभियान “रोटरी स्पलैश” पेंटिंग प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अनूठी पहल में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के 25,000 से अधिक बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया, जिन्होंने अपनी कला के माध्यम से जल एवं पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया।

70 से अधिक क्लबों ने किया आयोजन

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के 70 से अधिक क्लबों द्वारा आयोजित इस स्पर्धा का मार्गदर्शन महाकोशल में असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे अंकुर माहेश्वरी और हरीश रिझवानी, नरसिंहपुर में रोटे मयंक साहू, बालाघाट में असिस्टेंट गवर्नर रोटे श्रुति तिवारी, रायपुर में असिस्टेंट गवर्नर विनय अग्रवाल, सिटी कोऑर्डिनेटर रोटे भरत डागा, भिलाई में प्रेरणा आशीष सुराणा, और जगदलपुर में डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट के रोटे नवीन भवसार सहित डिस्ट्रिक्ट 3261 के सभी असिस्टेंट गवर्नर और सिटी कोऑर्डिनेटर के नेतृत्व में किया गया। यह भविष्य को सुरक्षित करने के लिए संदेश देने वाला एक बहुआयामी कार्यक्रम था।

जबलपुर के क्लबों की सक्रिय भागीदारी

रोटरी डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रोटे नितिन जैन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस भव्य आयोजन में जबलपुर के सभी रोटरी क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और विजेताओं को सम्मान

प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को उनकी सहभागिता के लिए प्रमाण-पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। वहीं, विजेताओं को विशेष पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

जल और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के माध्यम से समाज में जल एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना था, जिसमें रोटरी को शानदार सफलता मिली।

Back to top button