
जबलपुर। भगवान श्रीराम की मानव लीला का मंचन तो विगत 160 वर्षों से हो रहा है, लेकिन ज्योतिष गणना के अनुसार इस बार जो योग-संयोग बन रहा है, वह बीते 150 वर्षों में पहली बार बन रहा है। इस विशेष समय में जो प्रभु की लीला का दर्शन करेगा, उसे श्रीराम से साक्षात मिलने का पुण्य लाभ प्राप्त होगा। यह बात नगर पंडित सभा के अध्यक्ष, वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य एवं रामलीला समिति श्री गोविंदगंज के मुख्य व्यास पं. वासुदेव शास्त्री ने रामलीला की तैयारी बैठक में कही।
कार्यकर्ता रामलीला को भव्य और दिव्य बनाने के लिए तैयार
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनिल तिवारी ने कहा कि भगवान की लीला में सहयोग से प्राप्त शक्ति पूरे वर्ष भर साथ देती है। जो व्यक्ति प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभु के कार्य में सहभागी बनते हैं, वे प्रभु की कृपा के पात्र होते हैं। इस वर्ष के मंचन के लिए अत्याधुनिक फोल्डिंग नवीन मंच तैयार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मंचन, जुलूस, श्रृंगार, पोशाक एवं प्रदर्शन में बीते वर्षों से अधिक नयापन व परिश्रम देखने को मिलेगा।
16 सितंबर से श्रीगणेश, दो अक्टूबर को दशहरा चल समारोह
श्री तिवारी ने बताया कि यह 21 दिवसीय महायज्ञ 16 सितंबर से विधिवत प्रारंभ होगा और 6 अक्टूबर को भंडारे के साथ इसका समापन किया जाएगा। 16 सितंबर को शाम 7 बजे रामलीला प्रांगण से भव्य मुकुट पूजन चल समारोह निकाला जाएगा। वहीं 2 अक्टूबर को दशहरा चल समारोह भव्यतम रूप में आयोजित किया जाएगा।
लीला में होता है प्रभु का साक्षात चमत्कार
संरक्षक एवं वरिष्ठ कलाकार राजकुमार गुप्ता एवं रवींद्र मघरिया ने बताया कि गोविंदगंज की रामलीला में केवल मंचन ही नहीं, अपितु साक्षात प्रभु श्रीराम की उपस्थिति अनुभव की जाती है। ऐसे कई चमत्कारी अवसरों का उन्होंने उल्लेख किया, जिनमें प्रभु की कृपा प्रत्यक्ष रूप से अनुभूत हुई। महामंत्री मनीष पाठक ने रामलीला की चुनौतियों और विशेषताओं पर चर्चा करते हुए पात्र चयन और अभ्यास पर बल दिया।
पात्र चयन और अभ्यास पर विशेष ध्यान
सभा को अतुल पांडे, संजीव तिवारी, पलाश पाठक ने भी संबोधित किया और पात्रों के समर्पण तथा अभ्यास पर जोर दिया। मनीष पाठक ने बताया कि सभी पात्र एक सप्ताह के भीतर चयनित कर लिए जाएंगे। सभी कलाकारों से उन्होंने मंचन की तैयारी में जुटने का आग्रह किया।
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में संरक्षक विजय सरावगी, अरुण दुबे, राकेश पाठक, उपाध्यक्ष कमल किशोर तिवारी, कोषाध्यक्ष मंगू गोयल, किशन अग्रवाल, गुड्डा रैकवार, चप्पू गुप्ता, आयुष तिवारा, अंकुर पाठक, हर्षित पाठक, आकाश पाठक सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विध्येश भापकर