Weather update in MP: मप्र के अनेक जिलों में तेज बारिश और आंधी का अलर्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम परिवर्तनशील रहेगा। कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है, वहीं कुछ उत्तर-पूर्वी जिलों में भीषण गर्मी और लू का असर बना रह सकता है।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
आईएमडी के मुताबिक, प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में मानसूनी हवाएं सक्रिय हो चुकी हैं। इंदौर, उज्जैन, धार, देवास, खरगोन, बड़वानी और झाबुआ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन क्षेत्रों में 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, साथ ही वज्रपात की संभावना भी जताई गई है। इसके अलावा, भोपाल, सीहोर, होशंगाबाद, शाजापुर, मंदसौर और रतलाम जिलों में मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में भी गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है।

यहां गर्मी का प्रकोप बनरा रहेगा
दूसरी ओर, प्रदेश के उत्तर और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में गर्मी का प्रकोप बना हुआ है। ग्वालियर, चंबल, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, रीवा और सीधी जिलों में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इन क्षेत्रों में लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है और मौसम विभाग ने लोगों से दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। जबलपुर, सतना, कटनी और शहडोल संभाग में भी बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में मानसून पूरे मध्य प्रदेश को कवर कर सकता है। इसके बाद प्रदेशभर में वर्षा की गतिविधियां और तेज होने की उम्मीद है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्‍मीद है। वर्तमान में लोग गर्मी और उमस से जूझ रहे हैं।

Back to top button