
दमोह। हटा अनुविभाग के गैसाबाद थाना पुलिस ने देर रात हटा-पन्ना राजमार्ग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरा चार पहिया वाहन जब्त किया है। पुलिस ने वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें 47 पेटी एक ब्रांड और 3 पेटी दूसरी ब्रांड कुल 50 पेटी अवैध शराब पाई गई। पुलिस ने कार चालक को मौके से हिरासत में लेकर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 4.48 लाख रुपये बताई गई है, जबकि वाहन की कीमत 4 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार यह शराब हटा से पन्ना जिले की ओर अवैध रूप से तस्करी की जा रही थी। भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। संगठन के कार्यकर्ता लगातार जिले में नशा विरोधी अभियान चला रहे हैं और प्रशासन को भी समय-समय पर अवैध शराब बिक्री और तस्करी की सूचनाएं उपलब्ध करा रहे हैं। संगठन का कहना है कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए यह अभियान पूरी ताकत से जारी रहेगा।
कार्रवाई की सूचना पर हटा एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन भी देर रात गैसाबाद थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस टीम की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि अवैध शराब कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने के लिए लगातार निगरानी और अभियान जारी रहेंगे।
वहीं, भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता भी थाने पहुंचे और पुलिस को सहयोग देने का भरोसा जताया। संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा कि दमोह जिले में नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए वे ग्रामीण और शहरी इलाकों में जनजागरूकता अभियान चला रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि नशे के खिलाफ आवाज उठाएं और पुलिस-प्रशासन को सूचनाएं देकर इस अभियान में सहभागी बनें। पुलिस ने भी आम जनता से अवैध शराब कारोबार की जानकारी तुरंत देने की अपील की है।
रिपोर्ट: जिमी नगरिया