Sonam Raghuvanshi: राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया खुलासा- “राज ही था संजय”

शिलांग पुलिस ने इंदौर में राजा रघुवंशी के परिवार से मुलाकात की

इंदौर। इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi murder case) में कुछ ट्विस्ट ऐसे भी आ रहे हैं जिससे आम जनता चौंक जाए हालांकि पुलिस को यह सत्य मालूम था। सोनम ने 24 दिनों में एक सैकड़ा से अधिक बार जिस संजय वर्मा के नम्बर पर कॉल किया था वह राज कुशवाहा ही था। पुलिस को सीडीआर से इसकी जानकारी मिल गई थी।
संजय वर्मा का नाम मीडिया में अब आया लेकिन शिलांग पुलिस को राजा रघुवंशी का शव मिलने के बाद ही सीडीआर से यह जानकारी मिल गई थी। सोनम और राज कुशवाहा जो कि फोन में संजय वर्मा आ रहा था, के बीच की बातचीत सोनम और राजा रघुवंशी की सगाई और शादी के बीच के वक्त की थी।

यह भी पढ़ें… राजा रघुवंशी हत्याकांड में सीन रिक्रिएशन – राजा पर तीन वार

पहचान छिपाने यह चाल चली

राज कुशवाहा (Raj Kushwaha) ने अपनी पहचान छिपाने के लिए यह व्यवस्था की थी, जिससे राज के ट्रू कॉलर आईडी पर संजय वर्मा का नाम आता था। लेकिन मोबाइल नंबर उसके घर के पते पर ही दर्ज था। यह सब जानकारी शिलांग पुलिस को हो गई थी।

शिलांग पुलिस इंदौर में

शिलांग पुलिस (Shillong Police) इंदौर में है। पुलिस ने राजा रघुवंशी के परिवार से मुलाकात की उनसे सोनम के व्यवहार के बारे में पूछ। राजा के परिवार वालों ने कहा कि सोनम उनके साथ बहुत कम समय रही इससे उसके व्यवहार के बारे में कुछ जानकारी नहीं है। वहीं शिलांग पुलिस ने सोनम के परिवार से भी पूछताछ की। राज कुशवाहा के बारे में भी सोनम के परिवार से पूछताछ की गई।

यह भी पढ़ें… राजा रघुवंशी हत्याकांड में ट्विस्ट- 24 दिन में 112 बार सोनम ने संजय वर्मा से की बात

सीन रिक्रिएशन किया

दो दिन पहले शिलांग पुलिस ने सोहरा में पांचों आरोपियों को ले जाकर सीन रिक्रिएशन (Scene Recreation) किया। राजा की हत्या किस तरह की, इसे रीक्रिएट किया गया। हत्या में दो हथियारों का उपयोग किया गया था। पुलिस ने दूसरा हथियार भी खोज लिया। सोनम के मेंटल हेल्थ की भी इंस्टीट्यूट में जांच कराई गई।

Back to top button