पढ़ाई में अच्छे नंबर लाने वाले समाज के सभी छात्र छात्राओं की संगठन मार्गदर्शन एवं मदद करेगा-कौशल्या गोटिया

जबलपुर। रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर आदिवासी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह संपन्न हुआ। अखिल भारतीय आदिवासी शबरी महासंघ के तत्वाधान में एवं कौशल्या गोटिया पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन के संयोजन में शिक्षा सम्मान का आयोजन किया गया। जबलपुर एवं जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्र से करीब 30 बच्चे कुछ मेघावी कुछ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों ने समाज का नाम रोशन किया।

इसी कड़ी में इन बच्चों के हौसला अफजाई के लिए संगठन ने बच्चों को प्रोत्साहन राशि एवं मोमेंटो प्रशस्ति पत्र दिया एवं उनका सम्मान एवं उत्साह वर्धन किया। यह सम्मान क्रमशः पांचवी,आठवीं, दसवीं एवं 12वीं के बच्चों के लिए था। यह सारे सम्मान पाकर बच्चे बहुत खुश हुए। उनके माता-पिता भी बहुत खुश हुए बच्चों की खुशी का पूरा ध्यान रखा गया सम्मान के पश्चात उनको स्वल्पाहार एवं उनसे बातचीत की गई। यह कार्यक्रम काफी रोचक रहा।

मेधावी छात्र-छात्राओं में कुमारी मीनाक्षी कोल 12 वीं आयुषी ठाकुर 12वीं दसवीं में यश ठाकुर एवं विद्या ठाकुर प्रथम आठवीं में खुशी एवं सावन गोटिया प्रथम पांचवी में तुलसी को एवं आस्था कोल प्रथम इसी तरह क्रमशः मेघावी एवं प्रथम आए हुए 30 बच्चों का सम्मान किया गया इसी कड़ी में ग्रामीण के एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने भी बच्चों को काफी गाइड किया उनका भविष्य की शुभकामनाएं दी। अपराध से निपटने के गुर सिखाए।

पुलिस से कैसे सहायता ली जाए इसकी जानकारी दी और बच्चों में गीत गाकर उन्हें प्रोत्साहित किया अंजू सिंह बघेल ने भी बच्चों को भविष्य की समझाईश दी एवं समाज के सभी पढ़े लिखे लोगों ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सराहा कार्यक्रम के आयोजन समिति की उपस्थिति रोशन लाल को कुंजीलाल गोटिया, भैया लाल गोटिया, मगन सिंह भूमिया, अशोक गोटिया ,लालू कोल, एडवोकेट शिवांशु कोल, गणेश कोल, लक्ष्मी नारायण कोल, अनीता गोटिया, कौशल्या ठाकुर, रोमा कोल ,जितेंद्र गोटिया, पिंटू गोटिया ,वाल्मीकि कोल, कमलेश कोल की उपस्थिति रही।

Back to top button