शहीद अब्दुल हमीद स्तंभ की स्थापना जल्‍द की जाए

जबलपुर। शहीद अब्‍दुल हमीद की 1 जुलाई को जयंती है लेकिन नगर निगम जबलपुर को उनके सम्‍मान की परवाह नहीं है। उनके सम्‍मान में लगाया गया प्रतीक चिन्‍ह नगर निगम ने स्‍मार्ट सिटी के कार्य के दौरान हटाया था लेकिन आज तक उसे स्‍थापित नहीं किया। यह कहना है पंडित मोती लाल नेहरू वार्ड के पूर्व पार्षद व पूर्व सांसद प्रतिनिधि सैय्यद ताहिर अली का।

ताहिर अली ने बताया कि रद्दी चौकी का नाम शहीद अब्दुल हमीद चौक 2008 में पार्षद आजम अली के द्वारा करवाया गया था। परन्तु निगम द्वारा स्मार्ट सिटी के द्वारा जब अब्दुल हमीद चौराहा बनाया गया तब उस चौराहे का प्रतीक चिन्ह हटा दिया गया। कई बार नगर निगम आयुक्त से मिल कर एवं स्मार्ट सिटी की प्रभारी निधि सिंह राजपूत से मिलकर इसकी स्थापना की मांग की गई।

तब यह आश्वासन दिया गया कि अब्दुल हमीद चौक से जामिया चौराहे वाली रोड के डिवाइडर पर इसकी स्थापना की जाएगी परन्तु आज दो साल बीत जाने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि व ठेकेदार के आपसी विवाद के कारण न डिवाइडर बना ओर ना ही शहीद अब्दुल हमीद स्तंभ की स्थापना हो पाई। आयुक्त एवं महापौर से निवेदन है कि इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए और शहीद अब्दुल हमीद स्तंभ की स्थापना की जाय।

Back to top button