IPL 2025: SRH ने KKR को 110 रन से हराया

आईपीएल 2025 के 68वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 110 रनों से हराकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में SRH ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और 278/3 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर है।

SRH की पारी में हैनरिक क्लासेन ने तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 37 गेंदों में शतक पूरा किया और अंत तक 105* रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके अलावाb ट्रैविस हेड ने भी 40 गेंदों में 76 रन की तेज़तर्रार पारी खेली। दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर KKR के गेंदबाज़ों की जमकर धुलाई की। SRH ने पावरप्ले के छह ओवरों में ही 90 से ज़्यादा रन बना लिए थे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR की शुरुआत लड़खड़ाती रही और टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही। 20 ओवर की समाप्ति तक KKR केवल 168/8 रन ही बना सकी। SRH के लिए गेंदबाज़ी में जयदेव उनादकट सबसे सफल रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

Back to top button