शिव पूजन के साथ मन में बहे सकारात्मक विचारों की गंगा- स्वामी नरसिंह देवाचार्य जी महाराज

नरसिंह मंदिर शास्त्री ब्रिज में श्रावण मास महोत्सव

नरसिंह मंदिर शास्त्री ब्रिज जबलपुर में श्रावण मास के पावन अवसर पर भगवान नर्मदेश्वर महादेव का विशेष पूजन-अर्चन, रुद्राभिषेक और आरती का आयोजन हुआ। इस दौरान श्रीमद् जगतगुरु नृसिंह पीठाधीश्वर डॉ. स्वामी नरसिंह देवाचार्य जी महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि — “भगवान शिव अपनी जटाओं में माँ गंगा को इसलिए धारण करते हैं क्योंकि उनके भीतर उच्च, पवित्र, ज्ञानमय और सकारात्मक विचारों की अविरल धारा निरंतर बहती रहती है।”

जीवन में सकारात्मक विचारों की गंगा जरूरी

स्वामी जी ने कहा कि जब हमारे मन में भी ऐसे आदर्श और पवित्र विचार होंगे, तब यह संसार की विषम परिस्थितियाँ हमें विचलित नहीं कर सकेंगी। यदि जीवन में सुख-शांति, सफलता और संतुलन चाहिए तो विचारों को सकारात्मक, ज्ञानमय और संतुलित बनाना ही होगा।

दुःख का स्मरण जीवन को बना देता है विषादमय

छोटी-छोटी बातों से खिन्न या निराश हो जाना, यह दुःख को स्वयं आमंत्रण देने जैसा है। जब हम बार-बार दुःख का स्मरण करते हैं, तो वह हमारे अंतर्मन में गहराई तक प्रवेश कर लेता है, और तब जीवन स्वयं भी दुःखमय प्रतीत होने लगता है।

शिव भक्ति से जीवन में आएगा आनंद

महाराज जी ने कहा कि जैसे भगवान शिव सदा भगवद्भाव, भजन और चिन्तन में लीन रहते हैं, वैसे ही हमें भी अपने जीवन को भक्ति, सेवा और श्रद्धा से भरपूर करना चाहिए। जब हम ज्ञान और प्रेम की गंगा में स्नान करेंगे, तभी हमारा जीवन भी परम आनंदमय हो सकेगा।

श्रद्धालुओं की रही विशेष उपस्थिति

इस अवसर पर जगदीश साहू, संदीप मिश्रा, राजेंद्र प्यासी, रामजी पुजारी, सिद्धनारायण शर्मा, गायत्री शर्मा, जेपी मिश्रा, आचार्य रामफल शास्त्री, कामता गौतम, लालमणि मिश्रा, ब्रह्मचारी हिमांशु, प्रियांशु सहित अनेक भक्त उपस्थित रहे।

प्रातः 10 बजे प्रतिदिन हो रहा महारुद्राभिषेक

नरसिंह मंदिर परिसर में प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से परम पूज्य महाराज जी के सान्निध्य में महारुद्राभिषेक पूजन का आयोजन हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।

Back to top button