BSC नर्सिंग छात्राओं ने नियुक्ति की मांग को लेकर तीसरे दिन भी जारी रखी भूख हड़ताल

प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह को छात्राओं ने सौंपा ज्ञापन

जबलपुर। नर्सिंग पास छात्राओं ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अपनी नियुक्ति के लिए वे 2 साल से संघर्ष कर रही हैं। सभी छात्रायें बिगड़ते स्वास्थ्य के बाद भी आज तीसरे दिन भी जिम्मेदारों व सरकार के वादों के खिलाफ अपना धरना जारी रखा है।

रविवार को छात्राओं ने मेडिकल डीन व प्रशासन का पुतला भी जलाया। उसके बाद धरना स्थल से कुछ छात्राओं ने प्रदेश के लोक निर्माण कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह के निवास पर जाकर अपना ज्ञापन सौंप कर उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया। छात्राओं की समस्याओं को सुनने के बाद मंत्री राकेश सिंह ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला से फोन पर चर्चा कर छात्राओं की मांग से उन्हें अवगत कराया।

इसके बाद दोनों मंत्रियों ने जल्द छात्राओं के हित में फैसला लेने का आश्वासन दिया और उचित मदद करने का वादा किया। इसके बाद सभी छात्राएं अपने धरना स्थल पर पहुंचकर पुनः भूख हड़ताल को जारी रखा है। कुछ छात्राओं का स्वास्थ्य खराब होने लगा है वहीं धरने पर बैठी छात्राओं का कहना है कि जब तक मेडिकल कॉलेज के डीन के द्वारा लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता तब तक वह अपना धरना समाप्त करने वाली नहीं हैं।

भूख हड़ताल में BSC नर्सिंग की मनीषा, संजना, श्वेता, किरन, अंकिता, सुधा, रुचि, प्रियंका, नेहा, श्र्द्धा ने अपने अन्य सहपाठियों के सथ भूख हड़ताल शुरू की है। जिसमे आज से संजना प्रजापति, सपना ककोडिया, प्रियंका कुशवाहा को स्वास्थ्य संबंधी शिकायते आई है। कल शनिवार की रात्रि मेडिकल से एक डॉक्टर की टीम ने आकर भी धरना स्थल पर छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें जरूरी दवाइयां प्रदान की थी।

Back to top button