15 दिन में नियुक्ति का आश्वासन: BSC नर्सिंग छात्राओं की भूख हड़ताल समाप्‍त, देखें वीडियो

जबलपुर। नर्सिंग पास छात्राओं ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना के द्वारा नर्सिंग छात्राओं की भूख हड़ताल समाप्त कराई गई। उनके द्वारा नियुक्ति संबंधी आश्वासन दिया गया।

सभी ने परीक्षा पास की है

नर्सिंग छात्राओं का कहना है कि सभी ने व्यापम की परीक्षा पास कर 2018 में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में BSC नर्सिंग करने के लिए चयन प्राप्त किया था। इसके बाद 2023 में पास होने के बाद सभी को 6 माह के भीतर जॉइनिंग मिलनी थी, परंतु 2 वर्षों से नियुक्ति नहीं हो पाई। समय-समय पर जिम्मेदारों से मिलने के बावजूद हर बार झूठे आश्वासन ही मिले। इससे निराश होकर छात्राओं ने 1 अगस्त शुक्रवार से मेडिकल डीन कार्यालय के बाहर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल शुरू की थी।

कैबिनेट मंत्री से की थी मुलाकात

हड़ताल के दौरान सभी छात्राओं ने प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह से भी मुलाकात की थी। दो छात्राओं की तबियत अधिक बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल में भर्ती कराना पड़ा। वहीं रविवार रात 3 बजे धरना स्थल से एक छात्रा का बैग चोरी हो गया, जिसमें मोबाइल फोन, पैसे और कुछ जरूरी दस्तावेज थे।

डीन ने दिया नियुक्ति का भरोसा

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना धरना स्थल पर पहुंचे और छात्राओं से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगस्त माह के अंत तक सभी की नियुक्तियां कर दी जाएंगी। इसके बाद छात्राएं भूख हड़ताल समाप्त करने को राजी हुईं। डीन ने स्वयं अपने हाथों से छात्राओं को नारियल पानी पिलाकर हड़ताल समाप्त कराई।

नियुक्ति नहीं हुई तो होगा उग्र प्रदर्शन

छात्राओं ने चेतावनी दी है कि यदि अब भी नियुक्ति नहीं हुई तो अगस्त के बाद वे किसी के कहने में न आकर उग्र प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह और युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय रजक, सचिन रजक, करन तमसेतवार, शुभम रजक, नीलेश महार, सुमित गुप्ता, मोहित सुफेले का समर्थन के लिए धन्यवाद प्रकट किया।

इन छात्राओं ने की थी भूख हड़ताल

भूख हड़ताल में BSC नर्सिंग की मनीषा, संजना, श्वेता, किरन, अंकिता, सुधा, रुचि, प्रियंका, नेहा, श्रद्धा ने अपने अन्य सहपाठियों के साथ हिस्सा लिया था।

Back to top button