इंदौर मेट्रो उद्घाटन 2025: पीएम मोदी 31 मई को करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

इंदौर। जिसे देश का सबसे स्वच्छ शहर कहा जाता है, अब एक और बड़ी उपलब्धि की ओर कदम बढ़ा रहा है। 31 मई 2025 को इंदौर मेट्रो की पहली चरण की सेवा की शुरुआत होने जा रही है। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल से वर्चुअल माध्यम से इस परियोजना का उद्घाटन करेंगे। यह मेट्रो सेवा न केवल मध्य प्रदेश में पहली है, बल्कि इंदौर जैसे स्मार्ट सिटी के लिए एक नया मील का पत्थर भी है।

शहरवासियों को सौगात
शहरवासियों को यह सौगात सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के रूप में मिलेगी, जिसकी लंबाई 5.9 किलोमीटर है। यह रूट गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर तक फैला है और इस पर पांच स्टेशन होंगे। शुरुआत में यह मेट्रो सीमित दूरी तक चलेगी, लेकिन यह शहर के मेट्रो नेटवर्क के विस्तार की दिशा में एक निर्णायक कदम है।

संपूर्ण परियोजना की लागत 7500 करोड़
इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले चरण की कुल लागत लगभग ₹1,520 करोड़ है। पूरी योजना में ‘येलो लाइन’ का विस्तार 31.32 किलोमीटर तक होगा, जिसमें 22.62 किलोमीटर एलिवेटेड और 8.7 किलोमीटर अंडरग्राउंड सेक्शन शामिल हैं। इस संपूर्ण परियोजना की लागत ₹7,500 करोड़ से अधिक बताई जा रही है।

सार्वजनिक परिवहन व्‍यवस्‍था होगी मजबूत 
इंदौर मेट्रो का प्रारंभ शहर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी एक बड़ा कदम माना जा रहा है। यह योजना भविष्य में शहर की भीड़भाड़ कम करने, प्रदूषण नियंत्रित करने और ऊर्जा की बचत जैसे लक्ष्यों में मददगार साबित होगी। शहर के निवासियों और यात्रियों के लिए यह सुविधा स्मार्ट, तेज और सुरक्षित यात्रा का नया अनुभव लेकर आएगी। विशेष रूप से नौकरीपेशा, छात्र और दैनिक यात्रियों के लिए यह मेट्रो सेवा एक वरदान साबित हो सकती है।

इंदौर मेट्रो स्टेशन – उद्घाटन 2025
इंदौर मेट्रो स्टेशन – उद्घाटन 2025

मप्र सरकार और केंद्र का साझा प्रयास
इंदौर का यह मेट्रो प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के साझा प्रयासों का परिणाम है, जिसमें तकनीकी नवाचार, पर्यावरणीय संवेदनशीलता और शहरी नियोजन का संतुलन साफ देखा जा सकता है। यह परियोजना इंदौर को ‘स्मार्ट सिटी’ की परिभाषा में और मजबूती से स्थापित करने जा रही है। 31 मई को जब मेट्रो अपने पहले यात्रियों के स्वागत के लिए पटरी पर दौड़ेगी, तब इंदौर न केवल तकनीकी प्रगति का प्रतीक बनेगा, बल्कि यह भी साबित करेगा कि शहर की विकास यात्रा अब और भी तेज हो चुकी है। पहले सप्‍ताह इसे फ्री चलाया जाएगा।
दतिया और सतना हवाई अड्डों का भी वर्चुअल उद्धाटन
इस उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में आयोजित “महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन” में भी भाग लेंगे। यहीं से वे इंदौर मेट्रो के अलावा दतिया और सतना हवाई अड्डों का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम केवल विकास परियोजनाओं के लोकार्पण का मंच नहीं होगा, बल्कि इसमें हजारों महिलाएं भी भाग लेंगी, जिससे यह आयोजन सामाजिक समरसता और विकास का प्रतीक बनेगा।

फोटो- अंचल ददरया, इंदौर

Back to top button