
जबलपुर। रानीताल बैडमिंटन कोर्ट में रोटरी क्लब संस्कारधानी द्वारा आयोजित इंटर रोटरी बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में बालाघाट, मंडला, गाडरवारा, दमोह, नरसिंहपुर सहित विभिन्न शहरों से लगभग 70 बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि और अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि सी.ए. अखिलेश जैन (प्रदेश कोषाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी), पूर्व प्रांतपाल सुनील फाटक और अखिल मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर किया। टूर्नामेंट की विस्तृत जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से रोटेरियन नितिन जैन द्वारा दी गई।

पुरस्कार वितरण समारोह
बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण समारोह उत्तर मध्य क्षेत्र के विधायक अभिलाष पांडे और पूर्व राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी व कोच शालिनी यादव की उपस्थिति में संपन्न हुआ। विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
आयोजन टीम और संयोजन
यह टूर्नामेंट रोटरी क्लब संस्कारधानी के संस्थापक अध्यक्ष रोटेरियन अरुण गुप्ता, सचिव अभिषेक अग्रवाल और कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। आयोजन संयोजक समर सिंह गायकवाड़, मिहिर मेहता, अंजुल जैन, नितिन जैन, तल्लिन सिंह बावा, मनीष बजाज, शैलेश गुलाटी, आशीष अग्रवाल, विक्रांत जैन सहित रोटेरियन सदस्यों ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया।

विजेताओं की सूची
10वीं बैडमिंटन चैंपियनशिप में विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं ने शानदार प्रदर्शन किया।
- 16 वर्ष श्रेणी: वान्या मोदी
- महिला वर्ग: ऋतिका साहू
- मिक्स डबल्स: स्वपनिल सिद्धा – संवि सिद्धा
- डबल्स: जितेश डुडेजा, अमन जैन
- 55+ श्रेणी: रवि वैश्य
- पुरुष सिंगल्स: ऋतिक साहू
इन खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से दर्शकों का दिल जीत लिया। आयोजन स्थल पर पूरे दिन खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साह का माहौल बना रहा।