
इन जिलों में आज और कल भारी बारिश की चेतावनी
बीते 24 घंटे में कहां कितनी बारिश हुई
गुरुवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक रीवा में 23 मिमी, खजुराहो में 21 मिमी, दतिया में 19 मिमी, मंडला में 16 मिमी, मलाजखंड में 14 मिमी, शिवपुरी में 12 मिमी, दमोह में 9 मिमी, उमरिया में 5 मिमी, इंदौर व जबलपुर में 4 मिमी, सीधी में 2 मिमी और भोपाल में 1 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
मौसम की वर्तमान प्रणाली क्या कहती है?
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मानसूनी द्रोणिका इस समय बीकानेर, श्योपुर, खजुराहो, डाल्टनगंज, दीघा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के मध्य में और उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात सक्रिय हैं। पश्चिम बंगाल और उससे लगे उत्तरी ओडिशा पर भी एक चक्रवात बना हुआ है, जो दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका है।
इसके अतिरिक्त उत्तर-पूर्वी अरब सागर से लेकर बंगाल की खाड़ी तक एक और द्रोणिका बनी हुई है, जो गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा को प्रभावित कर रही है। मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला के अनुसार इन तमाम सिस्टम के कारण प्रदेश के उत्तर और पूर्वी हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है।

जबलपुर सहित कई जिलों में बारिश से जनजीवन प्रभावित
जबलपुर में शुक्रवार सुबह से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बारिश से लोगों को राहत भी मिली है और परेशानी भी। मंडला, डिंडौरी और नरसिंहपुर में अच्छी बारिश के चलते नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। प्रशासन द्वारा सतर्कता बरतने की अपील की गई है। डिंडौरी में पुल डूबने की कगार पर है। इससे जबलपुर-अमरकंटक मार्ग बंद होने की आशंका बनी हुई है। यहां करंजिया में भारी बारिश हो रही है।
कैसा रहेगा अगले 24 घंटों का मौसम?
अगले 24 घंटे मध्यप्रदेश के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। खासकर उत्तर और पूर्वी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है। बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ तेज बारिश की संभावना भी बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को सलाह दी गई है कि वे खुले में न रहें और फसलों की सुरक्षा के उपाय करें।