सराफा एसोसिएशन ने SP जबलपुर को ज्ञापन सौंपकर दी आंदोलन की चेतावनी, देखें वीडियो

500 से अधिक व्यापारियों के साथ ज्ञापन सौंपा

जबलपुर। सराफा एसोसिएशन जबलपुर के नेतृत्व में 21 जुलाई को सुहागन आभूषण भंडार में हुई आपराधिक घटना को लेकर मंगलवार को सराफा एसोसिएशन ने करीब 500 व्यापारियों के साथ मिलकर एसपी जबलपुर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सभी व्यापारियों ने मांग की कि जल्द से जल्द मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।

ज्वेलर्स में भय और रोष का माहौल

एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में सराफा व्यापारियों ने बताया कि घटना के बाद पूरे जिले में व्यापारियों में डर का माहौल है। सुपर मार्केट जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में यदि अपराधी खुलेआम गैंग के साथ लूट, बलवा और जानलेवा हमला कर सकते हैं, तो उपनगरीय और दूरस्थ क्षेत्रों में एकल दुकानों पर काम करने वाले व्यापारियों में भय और असुरक्षा की भावना और भी अधिक है।

एसपी ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि एसपी जबलपुर ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि बचे हुए अपराधियों की लोकेशन ट्रेस कर ली गई है। उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी और अन्य अपराधियों पर भी निगरानी रखी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्‍या में सराफा व्‍यापारी मौजूद रहे।

गिरफ्तारी नहीं होने पर होगा बड़ा आंदोलन

सराफा एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासनिक तंत्र में गड़बड़ी या अशांति उत्पन्न होती है, तो उसका उत्तरदायित्व शासन पर होगा।

जबलपुर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते सराफा एसोसिएशन अध्‍यक्ष व पदाधिकारी।

ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रमुख पदाधिकारी

इस अवसर पर मध्य प्रदेश सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा सराफ, जबलपुर सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष अजय बख्तावर, उपाध्यक्ष नवीन सराफ, महेंद्र ओसवाल, सचिव अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओम सोनी, सह सचिव कृष्ण कुमार सुहाने, विवेक अग्रवाल, सुरेश सराफ, पवन समदड़िया, प्रभात जैन, अभिषेक कोठारी, मनोज चौधरी, प्रशांत चतुर्वेदी, संदीप भूरा, अशोक जवेरी, नितिन जैन वास, सुनील जैन, पायल अंकुर रावत, दिलीप अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

नगर और उपनगरीय क्षेत्रों से व्यापारी हुए शामिल

इस ज्ञापन कार्यक्रम में एडवोकेट सुनील सोनी, मिंटू राजपूत, संतोष सोनी, राजेश सराफ, अरविंद कुमार, प्रमोद सोनी, सतीश केसरवानी, संजय सिलोरी, राम प्रसाद सोनी, विवेक सराफ, बालकृष्ण सराफ, दीपक सोनी, सुरेंद्र सोनी, रूपेंद्र बिलैया, रतनदीप सराफ, योगेंद्र सोनी, सत्येंद्र सोनी, प्रांजुल सराफ, आशीष सोनी, राहुल सोनी, अमित अग्रवाल, संतोष देवांश, प्रशांत गुप्ता, लच्छू जौहरी, गुड्डा जौहरी, शाहजी गलाई, राजेश टंच, अमित टंच, धनजी गलाई, अनूप अग्रवाल, नमीत अग्रवाल, गुलाबचंद सोनी, राकेश आनंद डोले, अशोक सोनी, मयंक अग्रवाल, शैलेश सोनी, आवाज भूरा, शिवचरण सोनी, रामसेवक सोनी, राजेंद्र सराफ, कैलाश ताम्रकार, अशोक सोनी, लाला अशोक सोनी, प्रभात सराफ, मनोहर सोनी सहित बड़ी संख्या में जबलपुर नगर और उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा, अधारताल, रांछी, मदर टेरेसा आदि क्षेत्रों से व्यापारी शामिल हुए।

Back to top button