सावन 2025: युवा पीढ़ी को करना चाहिए शिव नाम का नशा: स्वामी नरसिंह देवाचार्य जी महाराज

जबलपुर। श्रावण मास के पावन अवसर पर नरसिंह मंदिर शास्त्री ब्रिज में चल रहे धार्मिक अनुष्ठानों के अंतर्गत नर्मदेश्वर महादेव के रुद्राभिषेक, षोडशोपचार पूजन और आरती का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रीमद् जगतगुरु नृसिंह पीठाधीश्वर डॉ. स्वामी नरसिंह देवाचार्य जी महाराज ने अपने प्रेरणादायक उद्गारों में कहा कि “युवा पीढ़ी को भगवान शिव के नाम का नशा करना चाहिए, ना कि भांग, गांजा और अन्य मादक पदार्थों का।”

शिव के नाम पर नहीं हो नशे की कुप्रथा

स्वामी नरसिंह देवाचार्य जी ने कहा कि वर्तमान समय का एक बड़ा दुर्भाग्य यह है कि अनेक लोग भगवान शिव के नाम पर नशा करते हैं और इसे भोलेनाथ का प्रसाद कहकर प्रचारित करते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान शिव वास्तव में नशा करते थे, परंतु वह नशा ‘राम नाम’ का था। भोलेनाथ आशुतोष हैं, इसलिए वे भांग, धतूरा जैसे त्याज्य वस्तुओं को भी स्वीकार कर लेते हैं, लेकिन इससे यह अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए कि वे नशा करने की प्रेरणा दे रहे हैं।

भक्ति का नशा करें, नशे की भक्ति नहीं

उन्होंने अपने प्रवचन में कहा, “शिव भक्ति में लीन होना चाहिए, लेकिन मादक पदार्थों के सेवन को भक्ति का हिस्सा बनाना अनुचित और अधार्मिक है। यदि सच में शिव के प्रति श्रद्धा है तो शिव के नाम का नशा करें, सच्ची भक्ति करें। भक्ति का नशा आत्मा को ऊंचाई देता है, जबकि नशे की भक्ति पतन की ओर ले जाती है।” उनके इन विचारों को श्रद्धालु जनों ने पूरी श्रद्धा और समर्थन के साथ सुना।

रोजाना हो रहा है महारुद्राभिषेक

श्रावण मास में नरसिंह मंदिर में प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से परम पूज्य स्वामी नरसिंह देवाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में महारुद्राभिषेक और विशेष पूजन अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। भक्तों की भारी संख्या इस दिव्य अवसर पर मंदिर में उपस्थित हो रही है।

पूजन में रही भक्तों की सहभागिता

पूजन-अर्चन और आरती में अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से रामजी पुजारी, सिद्धनारायण शर्मा, गायत्री शर्मा, जेपी मिश्रा, आचार्य रामफल शास्त्री, कामता गौतम, लालमणि मिश्रा, ब्रह्मचारी हिमांशु और प्रियांशु सहित अन्य भक्तों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Back to top button