Theft in Narsinghpur: ताला लगाकर गए थे, चोरों ने पार कर दिया घर का सामान

नरसिंहपुर। विपतपुरा गांव में गेट पर ताला लगे एक मकान में चोरों ने चोरी कर समान पार कर दिया। इसकी अनुमानित कीमत करीब छह लाख रुपए है। चोरों ने नकदी-जेवर आदि सामान पार कर दिया। स्टेशनगंज थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर पड़ताल की। अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।
घटना पर एक नजर
हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत क्लर्क मोहनलाल पटेल का कहना है कि शनिवार की दोपहर वह घर में ताला लगाकर परिवार सहित पैतृक गांव सांवरानीपुर गए थे। रात करीब पौने 10 बजे लौटे तो मुख्य गेट पर ताला लगा था, लेकिन अंदर के गेट के ताले टूटे थे। गैलरी का दरवाजा खुला था। अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखीं दोनों अलमारी खुली मिलीं और जिन डिब्बों में गहने रखे थे वह बिखरे पड़े मिले। चोरे सोने का हार, दो कंगन, चूड़ी, अंगूठी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं। घटना की रात को शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मौके की जांच की है। घटना में करीब 6 लाख रुपए की चोरी होने का अनुमान बताया जा रहा है। स्टेशनगंज थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे ने कहा कि घटना की जांच हो रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी दे रहे हैं। फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों की टीम ने भी जांच की है। चोरों की तलाश हो रही है।

Back to top button