
जबलपुर। आस्था, श्रद्धा और भक्ति का महापर्व “चालीसा व्रत मेला 2025 महोत्सव” शुक्रवार 11 जुलाई से प्रारंभ होगा। यह भव्य धार्मिक आयोजन 40 दिनों तक लगातार चलेगा और इसका समापन मंगलवार 19 अगस्त को होगा। इस दौरान सैकड़ों नर-नारी व्रत रखकर जल-ज्योति की पूजा करेंगे और भगवान झूलेलाल जी से अपने जीवन में सुख-समृद्धि और मंगलकामना करेंगे।
श्री झूलेलाल मंदिर भरतीपुर में पूजा-अर्चना
महोत्सव के दौरान प्रतिदिन श्री झूलेलाल मंदिर भरतीपुर में जलज्योति की पूजा, आरती, पल्लव और आध्यात्मिक सत्संग प्रातः 9.30 बजे से 10.30 बजे तक आयोजित होगा। महोत्सव के पहले दिन शुक्रवार 11 जुलाई को प्रातः 9.30 बजे महापूजन स्वामी रामदास जी महाराज, स्वामी अशोकानंद जी महाराज और स्वामी प्रदीप जी महाराज के सानिध्य में संपन्न होगा।
आयोजन समिति के विधायक अशोक रोहाणी, उद्धवदास पारवानी, दिलीप तलरेजा, रामचंद्र आहूजा, रमेश आहूजा, राजकुमार कांधारी, माधवदास कुंदवानी, श्रीचंद मध्यांनी, कैलाश वासवानी, धर्मेंद्र मंगलानी, त्रिलोक वासवानी और लक्ष्मीचंद खेमानी ने बताया कि चालीस दिनों तक प्रतिदिन प्रातः 9.30 बजे से 10.30 बजे तक पूज्य बहराणा साहब का पूजन भी होगा।
जलज्योति पूजा और सायंकालीन आरती
प्रतिदिन सांय 7.30 से 8 बजे तक जलज्योति की पूजा अर्चना एवं आरती पल्लव भी श्री झूलेलाल मंदिर में होगी। भक्तजन मंदिर के गर्भगृह में स्थित विपत्ति निवारक जल देवता, वरुण देवता और भगवान श्री झूलेलाल का पूजन-अर्चन करेंगे और जलाशय में दीपदान कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। हर शुक्रवार को विशेष रूप से बहराणा साहब की पूजा-अर्चना की जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे।
कलश शोभायात्रा 19 अगस्त को
इस महापर्व का समापन मंगलवार 19 अगस्त को भव्य और विशाल मटकी (कलश) शोभायात्रा के साथ किया जाएगा, जो धूमधाम और श्रद्धा के साथ नगर में निकाली जाएगी। आयोजन समिति ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान भक्तजन झूलेलाल भगवान के जयकारों के साथ नगर भ्रमण करेंगे और धार्मिक वातावरण को और भी भक्तिमय बनाएंगे।
जीवन को मंगलमय बनाने का माध्यम
चालीसा व्रत की परंपरा को आध्यात्मिक साधना और उपासना का प्रतीक माना जाता है, जो जीवन को मंगलमय बनाने का माध्यम है। यह व्रत न सिर्फ व्यक्तिगत साधना है बल्कि समाज में भक्ति, एकता और सद्भाव का संदेश भी फैलाता है। आयोजन समिति के ताराचंद खत्री, सुरेश आसावानी, सुधीर भागचंदनी, गोविन्द हीरानी, प्रकाश आहूजा, प्रकाश आसवानी, राजा सावलानी, विजय पंजवानी, हरीश आहूजा, बिल्लू हीरानी, सुनील हासवानी, सोनू लालवानी और गोपीचन्द्र खत्री ने सभी श्रद्धालु भक्तों से इन धार्मिक अनुष्ठानों में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।
इस महापर्व के दौरान जबलपुर शहर का वातावरण पूरी तरह भक्ति और श्रद्धा से सराबोर रहेगा और भगवान झूलेलाल जी की महिमा का गान गूंजेगा।