Video: दमोह में मधुमक्खियों का हमला, सांसद और प्रशासनिक अधिकारी चपेट में

दमोह। जिले में मधुमक्खियों के हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला 22 मई का है, जब पथरिया विधानसभा क्षेत्र स्थित सीतानगर सिंचाई परियोजना के निरीक्षण के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। निरीक्षण में शामिल दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी, प्रशासनिक अधिकारी और कई अन्य लोग इस हमले की चपेट में आ गए। अचानक हुए इस हमले से अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागते नजर आए। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पहले भी हो चुकी हैं इस तरह की घटनाएं
यह अकेली घटना नहीं है। मार्च 2025 में फुटेरा मोहल्ला, दमोह में एक अंतिम यात्रा के दौरान मधुमक्खियों ने हमला किया था। पीपल के पेड़ पर बने छत्ते से मधुमक्खियां अचानक निकलीं और 125 से अधिक लोग घायल हो गए थे। वहीं महाशिवरात्रि के अवसर पर इमलाई गांव में एक भंडारे के दौरान धुएं के कारण मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
लगातार हो रही इन घटनाओं ने जिला प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आमजन और जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को देखते हुए विशेषज्ञों की टीम से मधुमक्खियों के छत्तों की पहचान कर उन्हें सुरक्षित रूप से हटाने की मांग उठ रही है। साथ ही भीड़भाड़ वाले धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक आयोजनों के पूर्व सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाने की जरूरत महसूस की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मधुमक्खियों के संभावित स्थानों पर सतर्कता बरतें और बिना आवश्यक कारण के धुआं या तेज आवाजों से बचें।

वीडियो- कैलाश दुबे, दमोह

Back to top button