बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा- हमारे जैसे अविवाहित पुरुष शादी से डरने लगे हैं

बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री इन दिनों सिडनी दौरे पर हैं। सिडनी में कथा कहते हुए बागेश्वरधाम धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि भारत में पत्नियों का ट्रेंड चल रहा है। एक से बढ़कर एक खतरनाक नीले ड्रम वाली देवियां निकल रही है।अभी नया समाचार सोनम का मिला है। एक से बढ़कर एक कहानियां,यह सब सुनकर हमारे जैसे अविवाहित पुरुष डरने लगे हैं।
धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि पहले लगता था अरेंज मैरिज सही है, फिर लगने लगा कि लव मैरिज सही है। अब लगता है दोनों बेकार हैं, जब से ये राजा वाला कांड सुना है।अब तो शादी से डर लगने लगा है। धीरेन्द्र शास्त्री विदेश दौरे पर हैं। वे सिडनी में श्रद्धालुओं को कथा सुना रहे थे तभी उन्होंने यह जिक्र किया कि उनको शादी से डर लगने लगा है।

Back to top button